जिओ फाइबर नेट कैसे लगवाए

आज के समय में सब कुछ तो डिजिटल होते जा रहा है, तो बिना इंटरनेट के जीना तो बहुत मुश्किल है। यहाँ तक की कई बार इसको फंडामेंटल राइट घोसित करने की भी बात चली है।

भारत में हमेशा से ही लोग धीरे और मेहेंगे इंटरनेट से परेशान रहे है। लेकिन शायद अब ये दोनों ही समस्या ख़तम हो जाएँगी क्यूंकि Jio अब फाइबर नेट लेके आया है। ये वायर्ड कनेक्शन होगा और बहुत ही तेज़ स्पीड होगी। वायरलेस इंटरनेट (या मोबाइल इंटरनेट) थोड़ा मेहेंगा भी होता और हेल्थ से जुड़ी समस्या भी पैदा कर सकता है अगर स्पीड बढ़ाने की कोशिश होती है तो।

Jio Fiber ब्रॉडबैंड क्या है?

जिओ फाइबर एक वायर्ड (ब्रॉडबैंड) इंटरनेट कनेक्शन है। इसका मतलब है की आपका इंटरनेट तार की मदद से चलेगा। उस तार को टेक्निकल भासा में ऑप्टिकल फाइबर बोलते है, इसलिए इसको जिओ फाइबर बोलै गया है।

ये बिलकुल मोबाइल इंटरनेट की तरह ही होता है बस फरक इतना है की मोबाइल में इंटरनेट इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन की वजह से चलता है और तार की वजह से। हमे जहाँ तक संभव हो तार वाला सिस्टम ही इस्तेमाल करना चाइये क्यूंकि ये बात हम सब जान चुके है की रेडिएशन से बॉडी को कितना नुक्सान होता है। इंटरनेट के लिए ही नहीं बल्कि कालिंग के लिए भी हमे लैंडलाइन फ़ोन का इस्तेमाल करना चाइये अगर पॉसिबल हो तो।

Jio Fiber में बहुत सारे इंटरनेट प्लान्स है जिसमे इंटरनेट की स्पीड 30 Mbps से 1 Gbps तक है। सबसे सस्ते वाले प्लान में आपको काम स्पीड मिलेगी और जैसे जैसे प्लान की कीमत बढ़ती जाएगी इंटरनेट की स्पीड बढ़ती जाएगी।

सभी प्लान्स में आपको अनलिमिटेड Voice कालिंग भी मिलेगी जिससे आप पूरे भारत में कहीं भी किसी से भी बात कर सकते है। क्यूंकि इंटरनेट की स्पीड इतनी अच्छी है इसलिए आप HD वीडियो कॉल भी कर सकते है, वीडियो कालिंग में कोई ब्लर्रिंग नहीं आएगी। वीडियो कॉल का पूरा मजा लेने के लिए आप अलग से HD WebCam भी खरीद सकते है और अपने कंप्यूटर में जोड़ सकते है।

Jio Fiber इंस्टालेशन चार्जेस

Jio Fiber का इंटरनेट कनेक्शन लेने पे आपको कोई इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना है। हालाँकि आपको ₹ 2500 देने होएंगे 4K Set-up बॉक्स और WiFi ONT Modem के सिक्योरिटी डिपाजिट के लिए, जो की आपको कनेक्शन हटवाने पे वापस हो जायेगा। इसमें आपको पहला महीना फ्री भी मिलेगा, मतलब आपको इंटरनेट के कोई पैसे नहीं देने है पहले महीने। साथ में आपको 4K में टीवी चैनल्स भी मिलेंगे।

Jio Fiber इंटरनेट प्लान्स

  • ₹399 : 30 Mbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग  
  • ₹699 : 100 Mbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग 
  • ₹999 : 150 Mbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग + 14 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन
  • ₹1499 : 300 Mbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग + 15 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन
  • ₹2499 : 500 Mbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग + 15 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन
  • ₹3999 : 1 Gbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग + 15 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन
  • ₹8499 : 1 Gbps + अनलिमिटेड वॉइस कालिंग + 15 OTT ऐप्स सब्सक्रिप्शन

जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड कनेक्शन कैसे ले

जिओ फाइबर का इंटरनेट कनेक्शन लगवाना बहुत ही आसान है। इसको आप घर बैठे बैठे आसानी से अपने मोबाइल या कंप्यूटर से बुक कर सकते है। यहाँ हम आपको पूरा प्रोसेस स्टेप बी स्टेप समझायेंगे की कैसे आप जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड का कनेक्शन ले सकते है।

सबसे पहले आपको जिओ फाइबर की वेबसाइट पे जाना है। वहां पे एक बॉक्स होगा जिसके ऊपर लिखा होगा 'Thank you for your interest in जिओफिबेर', उस बॉक्स में आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर डालना है। उसके बाद 'I accept terms & conditions' के बॉक्स पे क्लिक करके टिक कर देना है। और 'Generate OTP' बटन पे क्लिक कर देना है।

अब आपके मोबाइल पे एक OTP आएगा। उसको आपको 'Enter OTP' वाले बॉक्स में दाल देना है। और 'Verify OTP' वाले बटन पे क्लिक करना है। 

अब जिओ फाइबर वेबसाइट की एक नयी स्क्रीन खुलेगी जिसपे लिखा होगा 'Confirm Your Address' उसके नीचे आपको कई सारी इनफार्मेशन भरनी पड़ेगी अपने से जुडी जैसे की - शहर का पिन कोड, कॉलोनी, हाउस नंबर, ईमेल। सब भरने के बाद आपको 'Submit' वाले बॉक्स पे क्लिक कर देना है।

अब आपका प्रोसेस पूरा हो चूका है। आपकी स्क्रीन पे एक मैसेज लिखा आ रहा होगा जिसपे लिखा होगा की जिओ फाइबर टीम आपसे जल्दी ही कांटेक्ट करेगी। हालाँकि जिओ फाइबर अभी बहुत ही काम शहरों में उपलब्ध है इसलिए जरुरी नहीं की आपको कनेक्शन मिल ही जाए।

Jio Fiber किन शहरों में उपलब्ध है

ब्रॉडबैंड इंटरनेट कनेक्शन के लिए जो तार बिछाया जाता है उसे हम ऑप्टिकल फाइबर बोलते है। इस तार की कीमत बहुत ही जायदा होती है इसलिए अगर हम इस तार को ऐसे जाएग़ बिछा देंगे जहाँ लोग ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने के इच्छुक ही ना हो तो कंपनी को घटा हो सकता है। इसलिए जिओ फाइबर पहले बस कुछ ही शहरों में इस कनेक्शन को उपलब्ध करा रही है। जायदातर मेट्रो सिटीज, बाद टियर-२ और टियर-३ शहरों में जिओ फाइबर उपलब्ध होगा। 

नीचे दिए निम्नलिखित शहरों में Jio Fiber ब्रॉडबैंड कनेक्शन आपको प्राप्त हो सकता है :  

  • आगरा
  • बेंगलुरु, भुबनेश्वर
  • चेन्नई
  • दिल्ली
  • गाज़ियाबाद, गया
  • हैदराबाद, हरिद्वार
  • जयपुर, जमशेदपुर
  • कोलकाता
  • लखनऊ
  • मुंबई, मेरठ
  • नॉएडा
  • प्रयागराज, पटना, पोर्ट ब्लेयर, पंजाब
  • सूरत
  • वड़ोदरा, वाराणसी, विज़ाग, और कुछ राज्य।

आज क्या ज्ञान पाया

तो आज हमने जाना की Jio Giga Fiber ब्रॉडबैंड क्या है? इसके अलावा हमने ये भी जाना की कैसे आप अपने घर या ऑफिस के लिए जिओ फाइबर ब्रॉडबैंड लगवा सकते है। इतना ही नहीं हमने जिओ फाइबर के प्लान्स भी जाने और ये किन शहरों में अभी उपलब्ध है।

अगर अब भी आपके मन में किसी भी तरह का प्रशन हो तो हमे नीचे कमेंट में जरूर बताये। हम आपके प्रशन का जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट - जिओ फाइबर नेट कैसे लगवाए, अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। इससे आपके दोस्तों को भी कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा। भविस्य में ऐसे आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करे।

Rahul Singh
Hey, I'm Rahul Singh, a tech enthusiast who loves staying up to date with the latest gadgets and cutting-edge technologies. In my free time, I enjoy reading biographies, as I find the lives of accomplished individuals to be incredibly inspiring. I believe blogging is the perfect way to combine my two passions and share my knowledge with all of you.

Related Posts