ब्लॉगर पर फ़ॉन्ट कैसे बदले

इस आर्टिकल के अंदर मैं आपको बताने वाला हूँ की ब्लॉगर में फ़ॉन्ट कैसे Change करे। वैसे तो ये करने बहुत ही आसान है पर जो लोग ब्लॉगर पर नए आये होते है उन्हें ये करने में भी परेशानी होती है, इसलिए ऐसे लोगो के लिए में ये आर्टिकल लिख रहा हूँ।

फ़ॉन्ट एक बहुत ही महत्पूर्ण चीज़ होती है और बहुत सारे लोग इसे नज़रअंदाज़ कर देते है जिसका खामियजा उन्हें भुगतना पड़ता है। आसान भासा में बोलू तो अगर आपका ब्लॉग देखने में अच्छा नहीं लगेगा तो कौन ही उसपे रुकना चाहएगा। या जो आपने लिखा वो ठीक से पढ़ने में नहीं आ रहा हो, तो कौन ऐसे ब्लॉग को पसंद करेगा।
जब लोगो को आपका ब्लॉग पसंद नहीं आएगा तो वो वापस आना पसंद नहीं करेंगे जिससे आपके ब्लॉग का  ट्रैफिक कम होने लगेगा, जो की बिलकुल भी अच्छा नहीं है।

क्यूंकि ये बात मुझे बताने की जरुरत नहीं है की जितना जायदा ट्रैफिक होगा होगा आपकी वेबसाइट पे उतने जायदा पैसे कमा सकेंगे आप, फिर चाहे वो गूगल एडसेंस हो या एफिलिएट मार्कर्टिंग (एफिलिएट Marketing) से हो।

ब्लॉगर में फ़ॉन्ट बदलने के लिए Steps

Step 1: अपने ब्लॉगर अकाउंट में लॉग इन (Log In) करे

ब्लॉगर के डैशबोर्ड (Dashboard) तक पोहचने के लिए आपको अपने गूगल अकाउंट में लॉग इन करना होगा।  लोग इन करने के लिए आपको जीमेल आईडी और पासवर्ड की जरूरत पड़ेगी।

Step 2: Theme पर Click करे

अब आपको बाएं तरफ जो 'Theme लिखा है उसपे क्लिक करना है। क्लिक करने पे एक नई window खुल जाएगी।

Step 3: Customize पे क्लिक करे

अब आप देखेंगे की एक बॉक्स में आपकी वेबसाइट दिखाई दे रही होगी और उसके नीचे लिखे होगा Customize। अब आपको उस कस्टमाइज पे क्लिक करना है। ऐसा करने पे एक नई विंडो खुलेगी 'Blogger Theme Designer के नाम से।

Step 4: Advance पे Click करे

अब आप देखेंगे की इस नई विंडो में बाएं तरफ बहुत सारे विकल्प होएंगे। इसमें से आपको Advance पे Click करना है Font Change करने के लिए।

Step 5: पोस्ट का फ़ॉन्ट बदलने के लिए Posts पे Click करे

अब देख सकते है की बहुत सारे विकल्प है आपके सामने जैसे की Post Title Color, Post Title Font, Post Text Font, Post Text कलर, आदि।  इनमे से अब आप जो भी बदलना है आप बदल सकते है।

आज क्या ज्ञान पाया


Rahul Singh
Hey, I'm Rahul Singh, a tech enthusiast who loves staying up to date with the latest gadgets and cutting-edge technologies. In my free time, I enjoy reading biographies, as I find the lives of accomplished individuals to be incredibly inspiring. I believe blogging is the perfect way to combine my two passions and share my knowledge with all of you.

Related Posts