Sad Quotes in Hindi

Sad Quotes in Hindi: दुनिया में ऐसा कोई इंसान नही जो कभी दुख से ना गुजरा हो। हर इंसान कभी ना कभी अपने जीवन में किसी ना किसी कारण के चलते दुख, पीड़ा, कष्ट, का शिकार हो ही जाता है। 
ऐसे में कई बार इंसान समझ ही नहीं पाता है कि वो क्या बोले, इसलिए हम उन समय के Sad Quotes लेकर आए है।

इन कोट्स का इस्तेमाल आप अपने व्हाट्सएप, फेसबुक स्टेटस के रूप में भी कर सकते है जिससे की सभी लोग आपके मनोभाव का समझ पाए।

Sad Quotes in Hindi

नाराजगी का क्या है,
यह तो लोग कई बार बेवजह भी,
हो जाया करते हैं !

गुस्सा उसपर नहीं खुद पर आता है,
कि मैंने उसे इतना क्यों चाहा !

हर वक्त मिलती रहती है मुझे अनजानी सी सजा,
मैं कैसे पूँछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है !

कुछ लोग हमारी जिंदगी में,
सिर्फ भरोसा तोड़ने के लिए ही आते हैं !

एक वक़्त था जब बाते खत्म नहीं होती थी,
आज सब कुछ खत्म हो जाता है,
मगर बाते ही नहीं होती !

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

दुनिया में ऐसा ही होता है,
जिसे हम चाहते है,
वो किसी और को चाहता है !

कभी-कभी हम गलत नहीं होते,
बस वो शब्द नहीं होते,
जो हमें सही साबित कर सकें !

कुछ लोग डायरी इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उनकी बात सुनने वाला कोई नहीं होता !

खामोश रहना ही बेहतर है,
लफ्जों के अक्सर लोग गलत मतलब निकाल लेते हैं !

खामोशियां बेवजह नहीं होती,
कुछ दर्द आवाज छीन लिया करते है।

हमे सिर्फ वक्त गुजारने को ही न चाहा करो,
हम भी इंसान हैं हमे भी तकलीफ होती है !

जो लोग अंदर से मर जाते हैं,
वो लोग दूसरों को जीना सिखाते हैं !

अगर किस्मत लिखने का हक मेरी माँ का होता,
तो मेरी जिन्दगी में एक भी गम न होता !

जरा सी वक़्त ने करवट क्या ली,
गैरों की लाइन में सबसे आगे अपनों को पाया हमने !

यकीन था कि तुम भूल जाओगे मुझे,
खुशी है कि तुम उम्मीद पर खरे उतरे !

कुछ बातें समझने पर नहीं,
बल्कि खुद पर बीत जाने पर ही समझ आती है !

लोग शोर से जाग उठते है,
मुझे सोने नहीं देती तेरी ये खामोशी !

किसी से इतना भी मत रूठा करो,
कि बाद में वह इंसान ही ना रहे !

जब मिलोगे किसी और से तो जान जाओगे,
अगर अच्छे नहीं थे तो बुरे भी नहीं थे हम !

सुना रहे थे वो अपने वफादारी के किस्से,
हम पर नजर पड़ी तो खामोश हो गए !

अलविदा कहने में,
उसने जिंदगी का एक पल खोया,
हमने एक पल में पूरी जिंदगी खो दी !

पहले मोहब्बत फिर नजरअंदाज
और अब धोखा एक शक्स ने बड़ी,
तरकीब से मुझे तबाह किया !

जिसे आज मुझमे हजारों कमिया नजर आती हैं,
कभी उसने कहा था तुम जैसे भी हो मेरे हो !

अच्छा करते हैं वो लोग,
जो मोहब्बत को इजहार नहीं करते !

अब मुझे मोहब्बत के,
वादों पर हँसी आती है !

दर्द सभी को है यहाँ कोई लिख रहा है,
और कोई पढ़ रहा है !

मैंने कुछ वक्त चुप रहकर भी देख लिया,
किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता !

जरूरी नहीं कि कुछ गलत करने से ही दुख मिले,
हद से ज्यादा अच्छे होने की भी कीमत चुकानी पड़ती है 

बहुत अकेले होते हैं वो लोग,
जो खुद ही रूठ कर खुद ही मान जाते हैं !

चेहरे बदल जाए तो कोई तकलीफ नहीं,
अगर लेहजे बदल जाए तो बहुत तकलीफ होती है !

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो,
आए ऐसे जैसे कभी जाएंगी ही नहीं,
और गए ऐसे जैसे कभी थे ही नहीं !

अब मुझे मोहब्बत के वादों पर हँसी आती है !

जिन्दगी का यही एक कड़वा उसूल है,
देने से ज्यादा ज़िन्दगी छीन लेती है !

पता हैं मुझे नही आओगे तुम पर ना जाने क्यूँ
इस दिल को अब भी तेरा इंतजार हैं !

भूल गया होता तो अलग बात थी,
लेकिन उसने तो मुझे जान बूझ कर भुलाया है !

ये एक तरफा प्यार भी बहुत अजीब होता है,
हमेशा डर लगा रहता है की,
कोई उन्हें हम से चुरा न ले !

जिन्दगी में कुछ खास लोग थे जो आए ऐसे,
जैसे कभी जाएंगी ही नहीं और गए ऐसे,
जैसे कभी थे ही नहीं !

भूलने वाली बातें याद हैं,
इसलिए जिन्दगी में विवाद है !

तुम्हे क्या पता किस दौर से गुजर रहा हूँ मैं,
कहने को तो जिन्दा हूँ
मगर मौत से गुजर रहा हूँ मैं !

तेरे बिना जीना मुश्किल है,
ये तुझे बताना और भी मुश्किल है !

ऐसे हो जाऊंगा बर्बाद मैं ,जैसे कोई कमाल होता है,
तुम मुझे एक दिन ऐसे खो दोगे जैसे कोई रूमाल होता है !

प्यार में आपकी तशरीफ बयान,
करने में जो कमी रह जाए
तो पहले ही उसकी माफी कीजिए !

हैरत में पड़ गया हूँ मरकर मैं दोस्तों,
ठोकरे मारने वाले आज कांधा दे रहे हैं !


Rahul Singh
Hey, I'm Rahul Singh, a tech enthusiast who loves staying up to date with the latest gadgets and cutting-edge technologies. In my free time, I enjoy reading biographies, as I find the lives of accomplished individuals to be incredibly inspiring. I believe blogging is the perfect way to combine my two passions and share my knowledge with all of you.

Related Posts