Facebook से पैसे कैसे कमाए?

फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है और लगभग दुनिया का हर व्यक्ति जनता होगा की फेसबुक क्या है? परन्तु क्या आप जानते है की फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?

बहुत सारे लोगो को भरोसा नहीं होगा लेकिन फेसबुक से पैसे कमाए जा सकते है। अगर आप भी सीखना चाहते है की FB Se Paise Kaise Kamaye  तो इस आर्टिकल को आखिरी तक जरूर पढ़े। Oberlo पे दिए गए Facebook Statistics के हिसाब से हर रोज 1.73 Billion लोग फेसबुक का इस्तेमाल करते है। इतने सारे लोगो का फायदा उठाते हुए आप अपने लिए अच्छे खासे पैसे कमा सकते है।

Facebook क्या है?

फेसबुक दुनिया की सबसे बड़ी सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट है। इसके जरिये आप दुनिया के किसी भी इंसान या कंपनी से इंटरनेट के जरिये जुड़ सकते है, हालाँकि उस इंसान और कंपनी का फेसबुक पे अकाउंट होना जरुरी है।

फेसबुक पे अकाउंट बनाना और उसका इस्तेमाल करना बिलकुल फ्री है। यही वजह है की सब लोग इससे जुड़ जाते है। इसके जरिये आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ आसानी से जुड़ सकते है। जुड़ने से हमारा मतलब है की आप Text Messaging और Video Calling के जरिये जुड़ सकते है।

आप इस भ्रम में ना रहे की फेसबुक आपको फेसबुक इस्तामल करने के पैसे देगा। बल्कि फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आपको अपने लिए एक तरकीब चुननी पड़ेगी। फेसबुक पे आपको अपने बिज़नेस के लिए एक Consumer Base मिलेगा और उसका सही इसतेमाल करते हुए हम पैसे कमाएंगे।

Facebook से पैसे कैसे कमाए?

तो चलिए अब आपके असली सवाल की तरफ की चलते है की Facebook Se Paise Kaise Kamaye. फेसबुक से पैसे कमाने के लिए आप नीचे दिए गए तरीको में से एक चुन  सकते है -
  • Facebook Page
  • Facebook Ads
  • Facebook Group
  • Facebook Marketplace
  • Facebook Creator Studio

1. Facebook Page से पैसे कैसे कमाए ?

सबसे पहले आपको फेसबुक पे आप किसी भी Niche पे पेज बनाना है। इसके बाद आपको अपने Page Followers बढ़ाने है। इसके लिए आप Facebook Ads का सहारा ले सकते है। अपने पेज पे आप हर दिन निरंतर कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहे जिससे आपके Followers बढ़ते रहे और आपके साथ Interaction बना रहे। अपने पेज पे आप Articles, Images और Videos पोस्ट कर सकते है।
अच्छी Facebook Page Following बनाने के बाद आपके पास Facebook Page से पैसे कमाने के लिए कई तरीके होएंगे। जैसे की - 
  • Facebook Watch
  • Affiliate Marketing

2. Facebook Ads से पैसे कैसे कमाए?

अगर आप Facebook Ads का इसतेमाल करके पैसे कामना सीख गए तो आप बहुत ही जायदा पैसे कमा सकते है। हालाँकि, Facebook Ads से पैसे कमाने के लिए आपको फेसबुक पे Ads दिखाने के लिए फेसबुक को पैसे देने पड़ेंगे। Ads के जरिये आप अपने प्रोडक्ट की Sales बहुत तेज़ी से बढ़ा सकते है।

आप नीचे दिए गए चार्ट में देख सकते है की सोशल मीडिया पे Ads देना सबसे सस्ता है। आप इन सस्ते Facebook Ads का इसतेमाल अपने Business Product की Awareness बढ़ने के लिए कर सकते है। 

Facebook Ads Se Paise Kyun Kamaye Kamaye Chart

3. Facebook Marketplace से पैसे कैसे कमाए?

Facebook Marketplace एक बहुत ही अच्छी पहल है फेसबुक कंपनी द्वारा क्यूंकि इसके जरिये Buyer और Seller बहुत ही अच्छे तरीके से जुड़ पाएंगे आपस में।

यहाँ पे आप Category के हिसाब से Item की लिस्टिंग होती है और साथ में कई सारे Filters दिए जिससे Buyer के लिए सामान ढूंढ़ना बहुत ही आसान है।

Facebook Marketplace से पैसे कमाने के लिए आपको यहाँ Seller बनना पड़ेगा। यहाँ आप नए और Used आइटम दोनों बेच सकते है। बहुत सारे बिचौलियों अब ऑफलाइन के साथ साथ Facebook Marketplace पे भी आ गए है। आप भी Facebook Marketplace पे बिचौलिया बन के अच्छे पैसे कमा सकते है। या आप चाहे तो अपने Items भी यहाँ बेच सकते है जिससे आप फेसबुक से कुछ पैसे जरूर कमा पाएंगे। 

आज क्या ज्ञान पाया

तो आज हमने जाना की -

  • Facebook Se Paise Kaise Kamaye
  • Facebook Watch Se Paise Kaise Kamaye
  • Facebook Page Se Paise Kaise Kamaye
  • Facebook Ads Se Paise Kaise Kamaye
  • Facebook Marketplace Se Paise Kaise Kamaye

अगर अब भी आपके मन में किसी भी तरह का प्रशन हो तो हमे नीचे कमेंट में जरूर बताये। हम आपके प्रशन का जल्द से जल्द उत्तर देने का प्रयास करेंगे।

तो दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट - फेसबुक से पैसे कैसे कमाए, अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Share जरूर करे। इससे आपके दोस्तों को भी कुछ अच्छा सीखने को मिलेगा। भविस्य में ऐसे आर्टिकल पढ़ते रहने के लिए हमारे ब्लॉग को Follow जरूर करे।

Rahul Singh
Hey, I'm Rahul Singh, a tech enthusiast who loves staying up to date with the latest gadgets and cutting-edge technologies. In my free time, I enjoy reading biographies, as I find the lives of accomplished individuals to be incredibly inspiring. I believe blogging is the perfect way to combine my two passions and share my knowledge with all of you.

Related Posts