Favicon क्या है? Favicon कैसे बनाये? Favicon कैसे Add करे?

हेलो दोस्तों Smart Hindi People में आप स्वागत है। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे की Favicon क्या है? और ब्लॉगर में Favicon कैसे Add करे। अगर नहीं पता है तो इस आर्टिकल को आखिरी तक पढ़े और सब कुछ अच्छे से और आसान भासा में समझे।

बहुत सारे लोग ऐसे भी होएंगे जिनको ये भी नहीं पता होगा की Favicon कैसे बनाते है, तो ये पोस्ट उन लोगो के लिए भी है। हम सब कुछ आपको हिंदी में समझाने वाले है जिससे आपको कोई परेशानी ना हो।

Favicon किसी भी वेबसाइट के लिए बहुत ही जरुरी होता है क्यूंकि इससे आपकी वेबसाइट को एक प्रोफेशनल लुक मिलता है। साथ ही साथ आपकी वेबसाइट के Readers भी आपकी वेबसाइट को आसानी से पहचान लेते है।

Favicon क्या है?

Favicon किसी भी वेबसाइट की एक पहचान होती है, ये एक छोटा सा ग्राफ़िक होता है जिसे ब्राउज़र में वेबसाइट ओपन करने पे देखा जा सकता है।
अगर आप क्रोम ब्राउज़र इस्तेमाल करते है तो आप इसे एड्रेस बार के ऊपर देख सकते है। जहाँ एक छोटा सा सिंबल बना होगा और उसके आगे खुले हुए वेब पेज का टाइटल आ रहा होगा।
उदाहरण के लिए जब आप फेसबुक खोलेंगे तो आप देखेंगे की उनके फ़ेविकॉन के ग्राफ़िक में एक 'f' होगा जिसके आगे Facebook लिखा होगा। उसी तरह जब आप गूगल सर्च इंजन का होम पेज खोलेंगे तो उनके फ़ेविकॉन के ग्राफ़िक में एक 'G' होगा जिसके आगे Goggle लिखा होगा।
Favicon की फुल फॉर्म 'Favourite Icon' होती है। इसका साइज 16 x 16 पिक्सेल होता है। तो अगर आप किसी अप्प की मदद से फ़ेविकॉन बनाये तो उसकी ये डाइमेंशन्स ही रखे।

फ़ेविकॉन कैसे बनाये

फ़ेविकॉन बनाना बहुत ही आसान होता ह। इसे आप कई तरीको से बना सकते है जैसे की फोटशॉप में जाके, ऑनलाइन डिज़ाइन प्लेटफार्म पे जाके या फ़ेविकॉन जनरेटर की सहायता से।

Step 1: वेबसाइट पे जाए 

सबसे पहले आपको Favicon & App Icon Generator वेबसाइट पे जाना है। उसके लिए आप पीछे दिए हुए लिंक पे क्लिक करे, वेबसाइट अपने आप नए Tab में खुल जाएगी।

Step 2: Choose File पे क्लिक करे 

वेबसाइट खुलने पे 'Choose File' बटन पे क्लिक करे। इसमें आपको वो फोटो सलेक्ट करनी है जिसे आप फ़ेविकॉन बनाना चाहते है। फोटो सलेक्ट करने के बाद 'Generate only 16 x 16 favicon.ico' पे क्लिक करे। इसके बाद 'Create Favicon' पे क्लिक करे।

Step 3: Favicon डाउनलोड करे 

अब आपका Favicon बन के तैयार हो चूका है बस आपको 'Download the generated favicon' पे क्लिक करना है।

फ़ेविकॉन कैसे Add करे

ऊपर हमने फ़ेविकॉन को बनाना तो सीख लिया। अब बारी आती है की हम फ़ेविकॉन को अपने ब्लॉग पे कैसे लगाए।

Step 1: ब्लॉगर पे जाके Log in करे 

सबसे पहले आपको अपने ब्लॉग के डैशबोर्ड पे जाना पड़ेगा जिसके लिए आपको ब्लॉगर पे जाके Log in करना पड़ेगा। लोग इन करते ही आपके ब्लॉग का डैशबोर्ड खुल जायेगा।

Step 2: Layout पे क्लिक करे 

जब आपके ब्लॉग डैशबोर्ड खुल चूका होगा तो आप उलटे हाथ पे बहुत सारे विकल्प देखेंगे। उनमे से आपको 'Layout' को ढूंढ कर उसपे क्लिक करना है।

Step 3: Edit पे क्लिक करे 

जब आप 'Layout' पे क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नयी विंडो खुल जाएगी। इसमें आपको ऊपर की तरफ थोड़ा दाए को Favicon नाम से एक डिब्बा दिखेगा। उस डिब्बे के अंदर 'Edit' लिखा होगा। जाके उसपे 'Edit' pe क्लिक करे। क्लिक करते है एक Pop up विंडो खुल जाएगी।

Step 4: Choose File पे क्लिक करे 

Pop up विंडो में 'Choose File' करके एक बटन होगा उसपे क्लिक करे। अब फ़ेविकॉन को चुने जो आप अपने ब्लॉग पे अपलोड करना चाहते है। और उसपे डबल क्लिक करदे या उसे चुन के नीचे जाके Open पे क्लिक कर दे।

Step 5: Save पे क्लिक करे

अब वापस उसी Pop up विंडो में आपको 'Save' नाम से एक विकल्प दिखेगा उसपे क्लिक करदे।अब आपका फ़ेविकॉन आपके ब्लॉग पे अपलोड हो चूका है। अब जब भी कोई आपका ब्लॉग देखेगा तो उसको वो फ़ेविकॉन दिखाई देगा। तो अब आप फ़ेविकॉन को ब्लॉगर पे ऐड करना भी सीख चुके है।

फ़ेविकॉन लगाना क्यों जरुरी है?

  • अगर आपके ब्राउज़र में मल्टीप्ल टैब्स ओपन है तो उसमे ये नहीं दिख पता है की कौन कौन सी वेबसाइट ओपन बस फ़ेविकॉन दिखता है। तो फ़ेविकॉन की सहायता से कोई भी आपके ब्लॉग को पहचान सकता है।
  • फ़ेविकॉन आपके ब्रांड की एक पहचान होती है। इससे लोग आपके ब्लॉग को आसानी से पहचान पाएंगे। ये कहीं ना कहीं आपकी ब्रांड वैल्यू को बढ़ने में मदद करेगा। 
  • ये आपके ब्लॉग को एक प्रोफेशनल लुक देता है। लोग आपकी वेबसाइट एक फ़र्ज़ी वेबसाइट नहीं समझेंगे और आपके काम को एहमियत देंगे। 

आज क्या ज्ञान पाया

तो आज के आर्टिकल हमने जाना की फ़ेविकॉन क्या है, फवीसों कैसे बनाये, फ़ेविकॉन कैसे ब्लॉगर पे Add करे और फ़ेविकॉन बनाने के फायदे। एक छोटे से आर्टिकल में हमने आपको बहुत कुछ सीखने की कोशिश की है और अगर अब भी आपके अंदर किसी प्रकार का सवाल रह गया हो जिसका आपको जवाब ना मिला हो तो हमे नीचे कमेंट में जरूर बताये।
तो दोस्तों अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने फ्रेंड्स के साथ भी शेयर करेऔर हो सके तो अपने सोशल मीडिया पे भी शेयर करे की फ़ेविकॉन कैसे ऐड करे जिससे जायदा से जायदा लोग सीख पाए। अगर आप भविस्य में भी ऐसे आर्टिकल्स पढ़ते रहना चाहते है तो हमे फॉलो करना ना भूले।



  
Rahul Singh
Hey, I'm Rahul Singh, a tech enthusiast who loves staying up to date with the latest gadgets and cutting-edge technologies. In my free time, I enjoy reading biographies, as I find the lives of accomplished individuals to be incredibly inspiring. I believe blogging is the perfect way to combine my two passions and share my knowledge with all of you.

Related Posts